Jammu & Kashmir

कठुआ की एससी सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ भारत भूषण ने भरा नामांकन, मुखर्जी चौक में हुई जनसभा

BJP candidate Dr Bharat Bhushan filed nomination from Kathua SC seat

कठुआ, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कठुआ की मुख्य एससी सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर भारत भूषण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

नामांकन भरने से पहले कठुआ एससी सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर भारत भूषण सुबह 10 बजे अपने समर्थकों के साथ अपने निवास स्थान से निकले। और एक विशाल रैली के साथ कठुआ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए डॉ भारत भूषण ने कहा कि मैं मूल रूप से कठुआ का निवासी हूं, कठुआ के वार्ड नंबर 6 में उन्होंने अपनी स्कूलिंग की है। उसके बाद कठुआ हाई सेकेंडरी के साथ-साथ कठुआ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से ही कठुआ की नींव शुरू हुई है और अब मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा हाई कमान ने उन पर विश्वास व्यक्त करके उन्हें कठुआ की जिम्मेवारी सौंपी है और मुझे कठुआ की जनता पर पूरा विश्वास है कि वे मेरा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि कठुआ में सबसे ज्यादा समस्या सीवरेज की है, उसके साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं हैं उन सभी को दुरुस्त करेंगे। उसी के साथ-साथ हमारे कठुआ के कुछ नौजवान ड्रग्स की ओर बढ़ रहे हैं उस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार हैं उन्हें औद्योगिक इकाइयों में नौकरियां दिलवाई जाएंगे। इसी के साथ-साथ कठुआ में बिजली की भी समस्या आ रही है, जिसमें गरीब लोगों के बिल उनकी क्षमता से अधिक आ रहे हैं उसपर भी सरकार काम करेगी। इसी प्रकार इंटरस्टेट बस टर्मिनल होने के बावजूद भी हमारे यहां पर बाहरी राज्यों के रूट की बसें नहीं रुकती है जिसकी वजह से हमारे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, हम इस तरह की व्यवस्था बनाएंगे जिसमें बाहरी राज्यों की लॉन्ग रूट बसों का कठुआ में स्टॉपेज बनाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि कठुआ जिले के भीतर जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन सभी धार्मिक स्थलों पर बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। अंत में उन्होंने जिला वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली तारीख को होने वाले चुनाव में उन्हें अधिक से अधिक वोटों से विजय हासिल करवाकर उन्हें विधानसभा में भेजें ताकि वह कठुआ की आवाज विधानसभा तक पहुंचा सके। बाद में मुखर्जी चौक से लेकर कॉलेज मार्ग से होते हुए पैदल यात्रा कर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना नामांकन भरा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top