Jammu & Kashmir

भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र राणा ने नगरोटा सीट पर सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की

जम्मू 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र राणा ने नगरोटा सीट पर सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की जबकि पीडीपी के त्राल उम्मीदवार रफीक अहमद नाइक की जीत का अंतर सबसे कम रहा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के टिकट पर 2014 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले राणा ने भाजपा के टिकट पर नगरोटा सीट पर 30,472 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसी के जोगिंदर सिंह को 17,641 वोट मिले।

एआईसीसी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने भी 29,728 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की उनके ठीक पीछे राणा के साथी एनसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुरजीत सिंह स्लैथिया हैं जिन्होंने सांबा सीट से 29,481 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भाजपा के पांच अन्य उम्मीदवार भी थे जिन्होंने 20,000 से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता। 90 सदस्यीय जम्मू.कश्मीर विधानसभा में 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी एनसी के लिए केवल दो उम्मीदवारों की जीत का अंतर 20,000 से अधिक वोटों का था। इरशाद रसूल कर ने सोपोर विधानसभा क्षेत्र में 20,356 वोटों के अंतर से जीत हासिल की जबकि उनकी पार्टी के सहयोगी ऐजाज अहमद जान ने पुंछ.हवेली सीट से 20,879 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

पीडीपी के नाइक ने त्राल विधानसभा सीट पर बहुकोणीय मुकाबले में सिर्फ 460 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की। नाइक को 10,710 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर सिंह चन्नी 10,250, एनसी के बागी 9,778 और एआईपी के हरबख्श सिंह 8,557 दूसरे स्थान पर रहे। भाजपा के किश्तवाड़ उम्मीदवार शगुन परिहार ने एनसी उम्मीदवार सज्जाद किचलू को 521 वोटों के थोड़े अधिक अंतर से हराया। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन सहित पांच अन्य उम्मीदवार थे जिन्होंने 1,000 से कम वोटों के अंतर से जीत हासिल की। नेकां के जावेद रियाज ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इमरान अंसारी को सिर्फ 603 वोटों के अंतर से हराया। निर्दलीय प्यारे लाल शर्मा ने पूर्व मंत्री जीएम सरूरी को 643 वोटों से हराया। इस सीट पर भी चतुष्कोणीय मुकाबला था। शर्मा को 14,195 वोट मिले उसके बाद सरूरी 13,552, कांग्रेस के मोहम्मद जफरुल्लाह 12,533 और भाजपा के तारिक हुसैन कीन 9,550 रहे। सज्जाद गनी लोन बमुश्किल अपने परिवार के गढ़ हंदवाड़ा को 662 वोटों के अंतर से बचा पाए।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top