अलीपुरद्वार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार पर हमला करने और उनकी कार में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे मदारीहाट के मुजनाई चाय बागान के बंगाबाड़ी डिवीजन के बूथ नंबर 14/62 की है।
इस दिन भाजपा प्रत्याशी उस बूथ का दौरा करने आये थे। कथित तौर पर उनके आसपास गो बैक के नारे दिए गए, उनको घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया। घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। बाद में मदारीहाट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार का आरोप है कि उनके साथ धक्का-मुक्की किया गया। उनकी गाड़ी में तोडोफड़ की गई। इसके अलावा उन्होंने बूथ संख्या 14/62 पर कब्जा करने का भी आरोप तृणमूल पर लगाया।
दूसरी ओर, तृणमूल के मदारीहाट ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश साव ने हमले से इनकार करते हुए कहा कि तृणमूल के लोग इससे जुड़े नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। आठ साल तक विधायक रहने के बाद भी भाजपा के मनोज तिग्गा ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है। जिसे लेकर इलाके के निवासियों ने आक्रोश जताया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार