Delhi

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर भाजपा ने आआपा पर बोला हमला

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले राजकुमार आनंद और अब कैलाश गहलोत के बाद यह पार्टी के टूटने का संकेत है। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के अपने ही नेता और मंत्री पार्टी के रहनुमाओं की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं और अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं। विजेंद्र गुप्ता ने आआपा को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि अब पार्टी के मंत्री तक समझ चुके हैं कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के निजी स्वार्थ पार्टी के उद्देश्यों पर भारी पड़ने लगे हैं। उन्होंने गहलोत के इस्तीफे में उठाये गए मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत खुद ही अब महसूस कर रहे हैं कि पार्टी द्वारा दिल्ली की जनता से किये गए वादे पूरे नहीं किये गए हैं।

आगे विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आआपा का झूठ और भ्रष्टाचार अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने केवल दिल्ली की जनता को धोखा देने, लूटने और ठगने का काम किया है। आज दिल्ली की जनता आआपा की हकीकत को समझ चुकी है। फ्री सुविधाओं के नाम पर भारी भ्रष्टाचार, जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग और वादों से पलट जाना ही आआपा सरकार की पहचान बन चुकी है।

अंत में विजेंद्र गुप्ता ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नेता भी गहलोत के रास्ते पर चल सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top