HEADLINES

पाकिस्तान में वायरल सिद्धारमैया के बयान पर भाजपा का हमला

Ashok
Cm in pak tv

बेंगलुरू, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल पर हुए आतंकवादी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर हाल ही में मैसूर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का दिया गया एक बयान पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। वहां का टीवी मीडिया सिद्धारमैया के बयान को बार-बार प्रसारित कर रहा है और इसे इस तरह से पेश कर रहा है, जैसे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मुद्दे पर भारत में आंतरिक असंतोष भड़क उठा है। इस वीडियाे में

सिद्धारमैया के बयान काे लेकर भाजपा ने उन पर हमला किया।

एक निजी पाकिस्तानी समाचार चैनल पर प्रसारित समाचार में कहा गया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पाकिस्तान पर युद्ध छेड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, केन्द्र सरकार के इस निर्णय से भारत में असंतोष व्याप्त है। वीडियाे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते दिख रहे कि पहलगाम की घटना के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है। पहलगाम की घटना सुरक्षा विफलता का परिणाम थी। केन्द्र सरकार, जो पहले ही इसे स्वीकार कर चुकी है।सिद्धारमैया कहते दिख रहे हैं कि वह इस मामले में पाकिस्तान को शिकार बनाने जा रही है।

इस वीडियाे काे लेकर भाजपा नेता आर. अशोक ने पाकिस्तानी मीडिया में प्रसारित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस बयान का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर सिद्धारमैया पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सिद्धारमैया को रत्न देने की गारंटी दी है। अशाेक ने कहा कि पाकिस्तान रत्न मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, आप अपने बचकाने, बेतुके बयानों से रातोंरात पाकिस्तान में विश्व प्रसिद्ध हो गए हैं। अशोक ने चुटकी लेते हुए कहा, आपको बधाई। यदि आप पाकिस्तान जाएं तो पाकिस्तानी सरकार आपको शाही आतिथ्य देगी। अशोक ने कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं हुआ कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें पाकिस्तान के लिए वकालत करने वाले एक महान शांति दूत के रूप में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया। अशोक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि आप जैसे लोग एक दुश्मन देश की कठपुतली की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि देश बहुत संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहा है और सीमा पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने भी सिद्धारमैया पर तीखा हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान के प्रति आपकी सहानुभूति का बयान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ आपकी नफरत भरी बातें। क्या आपको लगता है कि लोगों के मन में आप देशभक्त हैं? इससे संदेह पैदा होता है कि वह पाकिस्तानी मानसिकता के प्रवक्ता हैं। विजयेंद्र ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आपके बयानों के आधार पर वहां के समाचार चैनल जिस तरह से आपका महिमामंडन कर रहे हैं, उससे लोग समझ रहे हैं कि आपका एजेंडा क्या है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top