Maharashtra

(अपडेट) महाराष्ट्र: विधान परिषद् के उपचुनाव के लिए भाजपा ने की तीन उम्मीदवारों की घोषणा

मुंबई, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधान परिषद् की पांच सीटों के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय ने रविवार सुबह तीन उम्मीदवारों की सूची घोषित की है। इस सूची में दादाराव केचे, संजय केनेकर और संदीप जोशी के नाम हैं। भाजपा ने एक सीट शिंदे समूह की शिवसेना और एक सीट अजीत पवार की राकांपा के लिए छोड़ी है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधान परिषद् की रिक्त पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव होने वाला है। इस उपचुनाव के लिए 17 मार्च को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापसी ले सकते हैं। इसके बाद 27 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक पांचों सीटों पर मतदान होगा । विधान परिषद की यह पांचों सीटें सदस्य अमाशा पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top