Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा उपचुनाव: विजयपुर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी हुए निगरानी से मुक्त 

भाेपाल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान खत्म होने में अब कुछ मिनटों का ही समय बचा हुआ है। इस बीच पुलिस ने भाजपा और कांग्रेस दाेनाें ही दलाें के प्रत्याशियों को अपनी निगरानी से मुक्त कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को भी रिलीज कर दिया गया है।

दरअसल, मतदान के दौरान विवाद से जुड़ी घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत को नजरबंद कर लिया गया था। करीब सात घंटों के बाद दोनों को रिलीज किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ शर्तों के साथ उन्हें निगरानी से मुक्त किया गया है। रावनिवास रावत काे पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में सुबह साढ़े 9 बजे से नजरबन्द किया गया था। वह कुछ समय के लिए वोट डालने के लिए गए थे। रामनिवास रावत ने वोट डालने के बाद अपनी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा था कि जनता ने छह बार चुनकर विधायक बनाया है। सातवीं बार भी मुझे ही विधायक बनाएंगे। जनता विकास को वोट दे रही है। वहीं कांग्रेस के आदिवासी कार्ड खेलते हुए मुकेश मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारने वाले सवाल पर रामनिवास ने कहा कि आदिवासी मतदाता उन्हें बहुत प्यार करते हैं और अभी तक उनके प्यार से ही वह चुनाव जीतते आये है। कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि उनके सभी आरोप बेबुनियाद है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top