कैथल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा सत्र में आज मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा की जनता के साथ झूठ व छल का पुलिंदा करार दिया। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार का बजट हरियाणा की जनता की उम्मीदों पर प्रहार करने वाला बजट साबित हुआ। यह बजट सिर्फ दिशाहीन बजट है। इस बजट में बेरोजगारी, महंगाई, युवा, महिला, किसान, गांव के मुद्दे विहीन बजट है। कुल मिलाकर यह बजट झूठ, छल व फरेब वाला बजट साबित हुआ है। इस बजट में युवाओं के साथ धोखा किया गया है, बेरोजगारी दूर करने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस बजट में महंगाई दूर करने के कोई प्रयास नहीं और किसान के हितों व अधिकारों से कोई सरोकार नहीं।
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
