HEADLINES

भाजपा का केजरीवाल पर आरोप, कहा- ‘शीश महल’ में लगा है शराब कारोबारी का काला धन  

गौरव भाटिया, भाजपा प्रवक्ता

नई दिल्ली, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’ को लेकर लगातार हमलावर है। पार्टी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘शीश महल’ घोटाले में 50 करोड़ का भ्रष्टाचार तो कागजों में हैं लेकिन यह भ्रष्टाचार बहुत बड़ा है। इसके नवीनीकरण में शराब कारोबारी का भी पैसा लगाया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि अभी तक कहा जा रहा था कि कागजों पर यह घोटाला 50 करोड़ का है लेकिन अब यह बात सामने आई है कि केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों ने भी उनके (केजरीवाल) भ्रष्टाचार के इस ‘शीश महल’ में अपना पैसा लगाया है। जिन ठेकेदारों के लिए ओवर-इनवॉइसिंग और धांधली वाले टेंडर किए गए, जैसा कि कैग रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, उन्होंने भी भ्रष्टाचार के इस ‘शीश महल’ में अपना पैसा लगाया है। शीश महल के रेनोवेशन में बढ़ते खर्चे की अनुमति के कागजों में मैडम सीएम की अनुमति ली जा रही थी। यह मैडम सीएम कौन हैं, केजरीवाल को जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत जल्द ही पूरे सबूतों के साथ जनता के सामने आएगी। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए उनसे शीश महल पर जवाब की मांग की।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए गौरव भाटिया कहा कि जैसा कि हमने आज देखा, संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज बहुत शोर मचा रहे थे। तो जैसा कि कहावत है, ‘चोर मचाए शोर’, लेकिन जब जनता सवाल पूछती है, तो केजरीवाल मीडिया के सामने कोई जवाब नहीं देते। आज हमने सोचा कि ‘गजनी’ को जगाया जाए और सच्चाई दिखाई जाए। केजरीवाल का हलफनामा दिखाते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि यह हलफनामा केजरीवाल का है जिसमें लिखा है कि ‘मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा और एक आम घर में रहूंगा, बिल्कुल एक आम नागरिक की तरह’, लेकिन उन्होंने अपने लिए करोड़ों का शीश महल बनवाया। इस पर केजरीवाल को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता गौवर भाटिया ने 27 अक्टूबर 2013 के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर में लगे 10 एसी का जिक्र किया था और कहा था कि इसका बिल जनता भरती है। जबकि 40 प्रतिशत लोग झुग्गी में रहतेहैं। उनका कलेजा कांप उठता है। केजरीवाल के शीश महल में तो 50 एसी लगे हैं और एक 250 टन वाला बड़ा एसी लगा हुआ है। इसका बिल किस गाढ़ी कमाई से भरा जा रहा है, केजरीवाल को जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता जान गई है नीला औऱ ढीला शर्ट पहनने वाले केजरीवाल का कैरेक्टर भी ढीला है। शीश महल में पांच करोड़ का पर्दा लगाया गया है जिससे वे अपने भ्रष्टाचार को छुपा रहे हैं। जो कहता था कि वीवीआईपी कल्चर समाप्त कर दूंगा। आज खुद भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक को जब लगा कि उनकी पोल खुलने वाली है तो सारे साक्ष्यों को नष्ट कर दिया।

———-

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top