HimachalPradesh

एक बूटा माँ के नाम के तहत हिमाचल के 8 हजार पोलिंग बूथों पर 4 लाख पौधे लगाने का भाजपा का लक्ष्य

नाहन, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में एक बूटा माँ का नाम चलाया जा रहा है जिसके तहत पौधरोपण किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नाहन क्षेत्र से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सिरमौर जिला में अभियान का शुभारम्भ किया। आज उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नाहन के श्मशान घाट बंकू वाला में पौधरोपण किया।

उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों सती वाला ,कोलर में बड़ी संख्या में पौधे आरोपित किये गए। इस अवसर पर राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक बूटा माँ के नाम के तहत प्रदेश के 8 हजार पोलिंग बूथों पर 15 अगस्त तक 4 लाख पौधे आरोपित करने का लक्ष्य रखा गया है और यह अभियान प्रदेश में जारी है

डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि एक बूटा माँ के नाम अभियान के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस को उल्लास से मनाने के लिए 11 अगस्त से भाजपा युवा मोर्चा तिरंगा यात्राओं का आयोजन करेगा जोकि 13 अगस्त तक चलेंगी। इसके अतिरिक्त 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लगाने का अभियान भी चलेगा। उन्होंने सभी लोगो से इसमें शामिल होने का भी आवाहन किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top