
जलपाईगुड़ी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से बाइसन की मौत हो गई है। घटना नागराकाटा ब्लॉक के पांझोरा जंगल संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग-17 में शुक्रवार को घटी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइसन जंगल से निकलकर सड़क पार कर रहा था। तभी तेज गति से आ रही एक छोटी वाहन से बाइसन की टक्कर हो गई। जिससे बाइसन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सुल्का पारा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि जहां प्राथमिक उपचार के बाद मालबाजार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस बीच, दुर्घटना की सूचना मिलते ही नागराकाटा थाने की पुलिस और खुनिया रेंज के रेंजर सजल कुमार दे और चालसा रेंज के रेंजर प्रकाश थापा मौके पर पहुंचे। बाद में बाइसन को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोरूमारा भेजा गया। वहीं, नागराकाटा थाने की पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले गई। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
