Assam

बिश्वनाथ पुलिस ने नकली सोना और उपकरण किए जब्त, एक गिरफ्तार

बिश्वनाथ पुलिस द्वारा जब्त किए गए नकली सोना और उपकरण की तस्वीर।

बिश्वनाथ (Udaipur Kiran) , 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिश्वनाथ पुलिस ने नकली सोना बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए भाड़ी मात्रा में नकली सोने के टुकड़े और इन्हें तैयार करने के उपकरण जब्त किए हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ा और नकली सोना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों को जब्त किया। जांच जारी है और पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

इस सफलता को पुलिस ने नकली सोना बनाने और ठगी के मामलों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top