पुलिस के सामने लगे लॉरेंस जिंदाबाद के नारे
जोधपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई से जुड़े मामले सामने आने के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से रविवार को घोषित जोधपुर बंद शांतिपूर्वक सफल रहा। शहर में प्रमुख बाजार दोपहर तक बंद रहे। वहीं सडक़ों पर भी वाहनों की आवाजाही कम रही। इस दौरान पेड़ों की कटाई के विरोध में रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल युवाओं ने पुलिस के सामने ही लॉरेंस जिंदाबाद के नारे लगाए। बाद में बिश्नोई समाज की तरफ से कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने हरे वृक्षों की कटाई पर प्रतिबंध लगवाने व राजस्थान सरकार की ओर से संरक्षित खेजड़ी, रोहिड़ा जैसे राज्य वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। दोपहर बाद बाजार खुलने शुरू हो गए।
दरअसल सोलर कंपनियों के द्वारा राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने के विरोध में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से आज जोधपुर बंद का आह्वान किया गया था। व्यापारियों ने स्वेच्छा से बिश्नोई महासभा को अपना समर्थन दिया। महासभा के आह्वान पर जोधपुर के दर्जनों व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन किया। हालांकि मुख्य शहर के अतिरिक्त बाहरी इलाकों में बाजार खुले रहे। इस दौरान विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिय़ा खुद प्रकृति प्रेमियों के साथ शहर की सडक़ों पर उतरे। उन्होंने लोगों से पेड़ बचाने के नारे लगवाए। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर रैली भी निकाली गई। शहर के त्रिपोलिया बाजार, घंटाघर, नई सडक़, सोजती गेट, जालोरी गेट, सरदारपुरा और आसपास के इलाकों में बंद का असर देखा गया।
खेजड़ी बचाओ रैली के दौरान शामिल हुए युवाओं ने लॉरेंस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस उन्हें आगे चलने का इशारा करती रही। रैली शहर की नई सडक़, सोजती गेट, जालोरी गेट, सरदारपुरा, पावटा सहित क्षेत्रों में निकाली गई। कलेक्ट्रेट पहुंचकर यह रैली सभा में परिवर्तित हो गई। रैली में शामिल युवाओं ने कलेक्ट्रेट के आसपास जमकर नारेबाजी की। इससे पहले 26 दिसंबर को बीकानेर में भी लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे लगे थे। खेजड़ी काटने के विरोध में बिश्नोई महासभा ने बीकानेर बंद करवाया था। इस दौरान रैली में आए लोगों ने लॉरेंस के पोस्टर लहराए थे और जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
शहर में जाम की स्थिति
जोधपुर बंद को लेकर निकाली गई रैली के चलते शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। रैली में भारी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए थे। रैली के पावटा सर्किल पर पहुंचने से लंबा जाम लग गया। ऐसे में जगह जगह वाहनों की कतारें लग गईं। आमजन जाम में काफी देर तक फंसा नजर आया। वहीं जाम के चलते अधिकतर गाडिय़ां रेंग-रेंगकर चल रही थीं। इतना ही नहीं वैकल्पिक मार्गों पर भी लंबा जाम लग गया था।
मजबूत कानून की मांग
महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुडिय़ा ने बताया कि बीकानेर की रोही में सोलर कंपनियों की ओर खेजड़ी के पेड़ सहित दूसरे पेड़ काटे जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में राज्य व केन्द्र सरकार से मजबूत कानून बनाने की मांग को लेकर बिश्नोई समाज सहित 36 कौम के पर्यावरण प्रेमियों ने रविवार को जोधपुर बंद रखा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सहित बिश्नोई समाज की विभिन्न संस्थाओं के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को सालों पुराने वन अधिनियम में संशोधन करना चाहिए। पेड़ों को काटने वालों को कठिन दंड देना चाहिए। बुडिय़ा ने बताया कि उन्होंने पहले भी पूर्व सरकार को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महासभा पेड़ों, खासकर खेजड़ी की कटाई रोकने के लिए नया ‘ट्री प्रोटेक्शन एक्ट’ बनाने की मांग कर रही है। साथ ही वे ‘वन्यजीव अधिनियम 1972-1992’ में संशोधन करके सजा के प्रावधानों को और सख्त बनाने की भी मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। यह बंद ना केवल पेड़ों की कटाई के विरोध में है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा आंदोलन बनता जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश