जम्मू, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भगोड़ों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया जो ’पुलिस स्टेशन बिश्नाह में दर्ज एफआईआर नंबर 176/2020 यू/एस 379/420/467/468 आरपीसी’ के मामले में वांछित था।
एसडीपीओ आर. एस. पुरा और एसपी मुख्यालय की देखरेख में एसएचओ पीएस बिश्नाह के नेतृत्व में पीएस बिश्नाह की एक पुलिस टीम ने भगोड़े को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसकी पहचान विमल कुमार पुत्र तारा चंद निवासी चक वजीरो तहसील बिश्नाह जिला जम्मू के रूप में हुई है। विमल कुमार 2020 से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
इसकें बाद भगोड़े को कानून की अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी धारा के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। उसके विरुद्ध जारी धारा 512 सीआरपीसी का क्रियान्वयन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह