
अनूपपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । पवित्र नगरी अमरकंटक सहित जिले भर में रविवार को जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए। अमरकंटक में दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जनकल्याणक महोत्सव भव्य आयोजन और विधि विधान से किया गया।
प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) का जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर प्रातः आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक शांति धारा का धार्मिक आयोजन पूरे विधान से किया गया। अगले चरण में 1008 भक्तांबर महामंडल का भावपूर्ण भव्य अनुष्ठान पूजन अर्चन धार्मिक विधि विधान से किया गया। जैन मंदिर परिसर में दोपहर विशाल नगर भंडारा में भक्त श्रद्धालुओं दूरस्थ क्षेत्रों से आए भक्ति कराया गया। शायं काल 48 दीपों का भक्तांबर पाठ एवं महाआरती एवं संगीतकार खुशी जैन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन के तहत गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा।
भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव में अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह उईके ,प्रमोद जैन बिलासपुर, धर्मेश जैन,नितिन जैन पेंड्रा, प्रकाश चंद जैन,वीरेंद्र जैन, राकेश जैन, देवेंद्र जैन, पंकज जैन, निलेश जैन, सोनू जैन, मोनू जैन, सीताराम जैन, राजू जैन, महेश जैन, दया जैन, ब्रह्मचारी दीपक जैन, गौरव जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, राजेंद्र जैन, आदित्य जैन, सुषमा जैन, वंदना जैन, ज्योति जैन, संध्या जैन, सविता जैन, निधि जैन, विमला दुबे, सावित्री सिंह, उषा सिंह उईके, दिनेश द्विवेदी, जगमोहन शर्मा, पत्रकार धनंजय तिवारी, उमाशंकर पांडेय, श्रवण उपाध्यायएवं सोमू दुबे सहित अन्य जन उपस्थित रहें ।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
