Jharkhand

डीएवी गांधीनगर स्कूल में चला पक्षी बचाओ अभियान

पक्षी बचाओ अभियान में डीएवी गांधीनगर के बच्‍चों की फोटाे

रांची, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

गर्मी को देखते हुए डीएवी गांधीनगर स्कूल में मंगलवार को रिलेशंस की ओर से बेजुबान पक्षियों की रक्षा के लिए पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया। अभियान में स्कूल के बच्चों से भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना-पानी देने की अपील की गई।

मौके पर स्कूपल के बच्चों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बांटे गए।

साथ ही बच्‍चों को यह संकल्प दिलाया गया कि सब अपने अपने घरों पर सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा करने में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार,रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, शरद उपाध्याय, गोविंद झा, कृष्णा प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top