Assam

बीर लचित सेना के सचिव श्रृंखल चालिहा पुलिस हिरासत में

असमः पुलिस हिरासत में श्रृंखल चालिहा

डिब्रूगढ़ (असम), 23 मई (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने शुक्रवार को बीर लचित सेना नामक संगठन के केंद्रीय प्रशासनिक सचिव श्रृंखल चालिहा और संगठन सचिव हर कुमार गोगोई को दुलियाजान में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाते समय सेपोन में हिरासत में लिया। संगठन ने दावा किया है कि पुलिस ने नेताओं और उनके साथ आए 50 से अधिक सदस्यों को रोक लिया, तनु शाही की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए समूह डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान जा रहे थे।

पुलिस ने सभी काे सेपोन में ही रोक लिया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे समूह को हिरासत में ले लिया। हिरासत के बाद, श्रृंखल चालिहा को आगे की पूछताछ के लिए डिब्रूगढ़ में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ले जाया गया। संगठन के शेष सदस्यों को मोरान पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया।

दुलियाजान में एक घटनाक्रम के दाैरान, प्रवर्तन अधिकारियों ने कई प्रमुख क्षेत्रीय नेताओं सहित करीब 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में असमिया महिला मंच की अध्यक्ष मीनाक्षी गोगोई और सचिव रानू तामुली, ऑल असम टी ट्राइब स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एटीटीएसए) की बोरडूबी इकाई के अध्यक्ष ज्योतिष्मन हजारिका आदि को हिरासत में लिये जाने की जानकारी सामने आई है।

क्षेत्र में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने गोरखा महिला मंच की कई सदस्यों को भी हिरासत में लिया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top