HimachalPradesh

नाहन मेडिकल कॉलेज को स्थानांतरित करना स्वीकार्य नहीं होगा : बिंदल 

नाहन, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज के शिफ्टिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर विधायक नाहन अजय सोलंकी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट नहीं किया जा रहा, बल्कि इसका विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं।

वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन के लिए यह मेडिकल कॉलेज अत्यंत आवश्यक है और इसे किसी भी बहाने से शिफ्ट करने का प्रयास स्वीकार्य नहीं होगा।

मंगलवार को नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण कार्य पिछले दो से ढाई वर्षों से रुका हुआ है और इसे नाहन से बाहर स्थानांतरित करने की कोशिशें चल रही हैं, वह भी बिना किसी ठोस कारण के। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई धनराशि स्वीकृत नहीं की गई है और नए स्थान पर इसे बनाने में 5 से 8 वर्ष लगेंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में यह मेडिकल कॉलेज सुचारू रूप से संचालित हो रहा है और इसमें 300 और बेड जोड़े जाने हैं। ऐसे में कॉलेज को नाहन से बाहर ले जाना जनता के साथ अन्याय होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top