Jammu & Kashmir

टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बिलावर टीम ने जीएसआई टाइगर टीम को 42 रन से हराया

final match of T20 cricket tournament, Bilwar team defeated GSI Tiger team by 42 runs.

कठुआ 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिविक एक्शन प्रोग्राम 2024-25 के तहत नशा मुक्त भारत अभियान थीम पर डीपीएल कठुआ में आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। जिसमें आरसीसी बिलावर टीम ने जीएसआई टाइगर टीम को 42 रन से हराया। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना मुख्य अतिथि थे। जबकि डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, डीएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

टूर्नामेंट के आखिरी दिन सुबह के सत्र में समापन मैच आरसीसी बिलावर बनाम जीएसआई टाइगर टीम के बीच खेला गया, जिसमें आरसीसी बिलावर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 07 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का सबसे कठिन स्कोर खड़ा किया। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआई टाइगर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 141 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार आरसीसी बिलावर की टीम ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया, जबकि अक्षित मन्हास को ओवरऑल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के साथ-साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top