
वाशिंगटन, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में आयोजित ‘नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर गदगद हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में बिलावल ने भी विचार रखे। बिलावल ने इस कार्यक्रम को अंतरधार्मिक सद्भाव के लिए उत्कृष्ट अवसर बताया। उन्होंने कहा कि धर्म कभी तोड़ता नहीं। वह तो सिर्फ जोड़ता है।
बिलावल भुट्टो ने अपने एक्स हैंडल पर कार्यक्रम के कई फोटो साझा किए हैं। एक फोटो में ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते दिख रहे हैं और नीचे बिलावल बैठे हैं। इस कार्यक्रम में बिलावल सहित दुनिया की प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।
जियो न्यूज के अनुसार, यह कार्यक्रम अमेरिकी समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ। बिलावल ने दोपहर लगभग 2 बजे सबसे आखिर में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल ने पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सार्वजनिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि धर्म विभाजनकारी ताकत के बजाय एकजुट करने वाली ताकत है। उन्होंने इस अवसर पर अपने परिवार के बलिदान का भी जिक्र किया। अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या को याद करते वह भावुक हो गए।
बिलावल ने विभाजन के बजाय एकता को बढ़ावा देने में धर्म की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईश्वर सर्वशक्तिमान है। वह हमें एकजुट करता है। उन्होंने कहा कि यीशु का सार्वभौमिक संदेश ईसाई धर्म और इस्लाम दोनों के लिए अभिन्न अंग है। बिलावल इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को अमेरिका पहुंचे।
———-
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
