Uttrakhand

नैनीताल में क्रिसमस और नववर्ष पर बाइकें होंगी प्रतिबंधित, शटल सेवा से यात्रा होगी सुगम 

एसएसपी पीएन मीणा।

नैनीताल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इस बार क्रिसमस और नव वर्ष (31 दिसंबर) के दौरान नैनीताल में बाहरी जिलों से आने वाली बाइकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत तक भरने के बाद बिना बुकिंग वाले वाहनों को प्रवेश प्वाइंट पर ही रोक दिया जाएगा। यह कदम भीड़-भाड़ और यातायात जाम से बचने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली, नैनी बैंड और सेनेटोरियम में पार्क किया जाएगा और उन्हें शटल सेवा द्वारा मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए करीब 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा और एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्रिसमस और 31 दिसंबर के लिए पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने शटल वाहनों को पर्यटकों के लिए सुलभ बनाने की मांग की, साथ ही कालाढूंगी मार्ग से आ रहे शटल वाहनों को मेट्रोपोल तक लाने की बात कही। इसके अलावा, बाजार और ठंडी सड़कों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को बेहतर बनाने और बाईपास पर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, और अलाव की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया।एसएसपी मीणा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह एक विशेष यातायात योजना तैयार की जाएगी, जिसे क्रिसमस से पहले सप्ताहांत पर परीक्षण किया जाएगा। इस योजना के तहत भवाली मार्ग से पर्यटक वाहनों को मस्जिद तिराहे से डायवर्ट कर ज्योलीकोट होते हुए नैनीताल भेजा जाएगा। साथ ही रूसी एक और दो पर रोक लगाकर शटल सेवा द्वारा पर्यटकों को शहर के भीतर भेजा जाएगा।बैठक में एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद कुमार साह, कोतवाल उमेश मलिक, परिवहन अधिकारी नंदन आर्य, जल संस्थान के ईई रमेश गर्ब्याल, ईओ विनोद जीना, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद साह सहित अन्य अधिकारी और पर्यटन कारोबारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top