Jharkhand

देशी कट्टा के साथ बाइक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, किया पुलिस के हवाले

गिरफ्तार चोर

दुमका, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र स्थित नीचे बाजार के समीप एक बाइक चोर देशी पिस्तौल के साथ ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के जरमुंडी थाना के खरविंदा का रहने वाला मुकेश राय (20) बाइक चोरी करने की योजना बना रहा था। इसी दौरान भलसुमिया गांव के रहने वाले एक युवक की नजर बाइक के पास संदिग्ध हालत में खड़े मुकेश राय पर पड़ी। जो बाइक चोरी कर भागने के फिराक में था। इसी बीच आस -पास खड़े लोगों ने बाइक चोरी की योजना बना रहे मुकेश राय नामक युवक को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के पहुंचने पर बाइक चोर युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी के बाद आरोपित युवक के पास पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top