पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक (एसपी) कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन थाना पुलिस ने मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 5 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के 5 बाइक,दो जिंदा कारतूस व 43 हजार नगद बरामद हुआ है।
पकड़े बाइक चोरो की पहचान विवेक घोसाल, थाना-घोड़ासहन,राजू साह, थाना-जितना,मुन्ना कुमार, थाना-घोड़ासहन,बाबु राम, थाना-घोड़ासहन,चन्नु उर्फ सुजीत कुमार, थाना-घोड़ासहन जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है। जिसमे राजू साह का अपराधिक इतिहास सामने आया है। बताया गया कि सभी बदमाश सीमावर्ती क्षेत्र में सिंडिकेट बना कर बाइक चोरी कर बेचने का कार्य करते थे। जिसका प्रयोग शराब कारोबारियों द्वारा किया जाता था,साथ ही ये लोग बाइक को नेपाल में भी बेचने का धंधा कर रहे थे।
इनकी निशानदेही गिरोह में शामिल करीब दर्जन भर अन्य युवक को भी चिन्हित किया गया जिसमे नेपाल के भी कई बदमाश शामिल है। सभी घर छोड़ कर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे अनुज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष, घोड़ासहन थाना,पीएसआई विकास कुमार,दीपक कुमार, मधुकर कुमार व घोड़ासहन थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार