Uttrakhand

बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपित पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तेलियान निवासी रिंकू कुमार पुत्र वहाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने पूर्व में बाइक चोरी में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपित विवेक कपूर निवासी मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार को चोरी की बाइक नंबर यूपी 20 एएस 8867 के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी की थी। आरोपित पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top