सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सजल बर्मन है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को अंबिकानगर इलाके से एक बाइक चोरी हो गई थी। जिसके बाद इसकी शिकायत एनजेपी थाने में दर्ज कराई गयी। शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने साउथ कॉलोनी के ग्वालाबस्ती से सजल बर्मन को गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसने चोरी की बाइक मयनागुड़ी में बेचा है। इसके बाद पुलिस ने मयनागुड़ी से चोरी की बाइक बरामद कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार