Haryana

जींद :वाहन की चपेट में आने से बाइक रेहड़ी चालक की मौत

जींद, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे पर गांव उझाना के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक रेहड़ी चालक को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। गढ़ी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में पटियाला जिले के नग्गा थाना क्षेत्र के गांव ब्राह्मण माजरा निवासी विक्की ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। उसका पिता हंसराज बाइक रेहड़ी रखता है और इससे सामान ढोने का काम करता है। रविवार को उसका पिता हंसराज नग्गा से सामान लोड कर के नरवाना में उतारने के लिए जा रहा था। देर शाम को उसके पास फोन आया कि उसके पिता की बाइक रेहड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और वह अस्पताल में भर्ती है। वह तुरंत नरवाना के नागरिक अस्पताल के लिए निकल पड़े। रास्ते में उझाना के पास उसने उसके पिता की बाइक भी क्षतिग्रस्त पड़ी देखी। वह नरवाना अस्पताल पहुंचा तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी। सोमवार को गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top