Bihar

पीएचसी कैम्पस से बाईक की चोरी

पीएचसी कैम्पस से बाईक की चोरी

बेतिया, 24 मई (Udaipur Kiran) । जिले में नौतन पीएचसी परिसर से शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने आए शिवराजपुर के बिक्की कुमार की बाईक की चोरी कर ली गई।

बिक्की कुमार शिवराजपुर से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पीएचसी में आया था।पिडीत बिक्की कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा के लड़के मनीष कुमार से बाईक लेकर नौतन पीएससी में आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर आया। हौस्पिटल परिसर में गाड़ी खड़ा कर अंदर गया।पांच मिनट बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी बाईक वहां नहीं है जहां उसने खड़ा किया था।बिक्की परेशान हाल में पुरी हास्पिटल में खोज बीन किया लेकिन बाईक कहीं नहीं मिली।

उसने इसकी सूचना अपने परिवार वालों तथा शिवराजपुर के स्थानीय समाजसेवियों को दी। सुचना मिलते ही पहुंचे संजय पांडे,वसीम अहमद,मनीष कुमार,खाद विक्रेता हरिनारायण राव ,आर्यन अजय अहीर लोगों ने हौस्पिटल प्रभारी डा अमरीश से मिल कर कड़ी निंदा की।और हौस्पिटल प्रशासन व खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को लेकर सवाल खड़े कर दिए।संजय पांडे ने कहा कि पीएचसी नौतन में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

हास्पिटल में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब केवल शो-पीस बन कर रह गए हैं। इसके लिए लगे यंत्र धूल फांक रहे हैं।मनिष कुमार ने बताया कि पीएचसी परिसर से चोरी हुई उसकी बाईक जिसका नम्बर बी आर 22 ए एस 9884 है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top