
हरिद्वार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के रुड़की क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
रुड़की पुलिस के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती तीन अप्रैल को बदमाशों ने एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपिताें की तलाश शुरू की गई थी। बदमाशों की तलाश के लिए कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 10 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे साेलानी पार्क के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकाबंदी कर दी गई। सूचना मिलते ही सोलानी पुल के पास दूसरी पुलिस टीम द्वारा आरोपिताें को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर दोनों आरोपित अपनी स्कूटी छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले।
पुलिस टीम के पीछा करने पर संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। घायल बदमाश का नाम अगम रावल उम्र 23 वर्ष पुत्र वीरमपाल है, जाे ग्राम कोंडा हरियाणा का रहने वाला है। इसी दौरान मौका पाकर अगम का साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि बाइक लूट घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
