Uttar Pradesh

डंपर के टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत 

डंपर के टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत

जौनपुर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विद्यालय पुलिस चौकी के पास सोमवार को डंपर की टक्कर से बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। उधर डंपर सकालु यादव के घर में घुसा, जिससे काफी लोग बाल-बाल बच गए। परिजनों ने मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

करंजाकला के निवासी अरविंद कुमार यादव (26) पुत्र पूर्व प्रधान जंग बहादुर यादव शहर से कामकाज निपटाकर बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के समीप पहुंचा था कि जौनपुर शाहगंज मार्ग पर शाहगंज की ओर से आ रही डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे उलटी दिशा में आकर बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए सकालु यादव के घर में घुस गई। घर में मौजूद आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए। डंपर में बुलेट फंसकर क्षतिग्रस्त हो गयी और अरविंद यादव गम्भीर रूप से घायल हाे गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए।

इस दौरान लोगों ने आनन-फानन में घायल अरविंद यादव को जिला अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक फंसता देख मौके से फरार हो गया। सूचना लगते ही पुलिस पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उधर पूर्व प्रधान पुत्र की मौत की खबर सुनकर लोग भारी संख्या में जुट गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top