RAJASTHAN

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बस ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत

जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर में गुरुवार की रात एक डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे में डम्पर टायर के नीचे आने से युवक का सिर फूट गया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव पर परिजनों को सौंप दिया।

जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हादसे में सन्नी (18) पुत्र सूरजमल निवासी नांगल राजावतान दौसा की मौत हो गई। वह परिवार सहित टीला नंबर-5 जवाहर नगर में रहता था और राजा पार्क स्थित एक प्लाईवुड कंपनी में नौकरी करता था। घायल दोस्त पिंटू (19) मूलतः दौसा हाल टीला नंबर-6 जवाहर नगर का रहने वाला है। दोनो दोस्त एक साथ रिद्धी-सिद्धी मानसरोवर एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान टीला नंबर-7 जवाहर नगर से जाते समय ओवरटेक करते समय डम्पर ने साइड काट दी। डम्पर की चपेट में आने से बाइक सहित दोनों नीचे गिर गए। डंपर के टायर के नीचे आकर गिरने से सन्नी का सिर फूट गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी साइड गिरने से पिंटू घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से डम्पर लेकर फरार हो गया। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पिंटू को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घायल पिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस हादसे के बाद मौके से फरार ड्राइवर और डंपर की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top