मीरजापुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह घटना तब हुई जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे हनुमानपुर के समीप मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार रोहित (21) पुत्र संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा