RAJASTHAN

लाखों की हवाला रकम के साथ अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक सवार युवक

लाखों की हवाला रकम के साथ अजमेर पुलिस के हत्थेचढ़ा बाइक सवार युवक

अजमेर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर एटीएस टीम ने सावित्री कॉलेज मार्ग पर मोटर साइकिल सवार युवक को संदेह के आधार पर पकड़कर उसके कब्जे से लगभग छह लाख रुपये की राशि बरामद की है। एटीएस टीम ने युवक को राशि सहित सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में आयकर विभाग को सूचित भी किया गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस के एएसआई सुआ लाल ने बताया कि परबतसर जिला कुचामन डीडवाना का रहने वाला हरिराम गोदारा नाम का युवक एटीएस टीम के हाथों पकड़ा गया है। एटीएस टीम ने युवक के कब्जे से 5 लाख 89 हजार 500 रुपये की राशि बरामद की है। इस राशि के बारे में युवक संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया कि राशि किसकी है। युवक कहां से लेकर आया अथवा यह राशि कहां जमा कराई जानी है अथवा किस काम के लिए वह लेकर घूम रहा है। एएसआई सुआ लाल ने संदेह व्यक्त किया कि उक्त राशि चोरी की हो सकती है अथवा हवाला की हो सकती है। उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम ने युवक को सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है साथ ही उसकी राशि को संबंधित धारा में कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस शीघ्र ही युवक को अदालत में पेश करेगी। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top