
वाराणसी, 03 मई (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के दानियालपुर में शनिवार को एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थाना प्रभारी सारनाथ ने बताया कि 14 वर्षीय अंशिका, नरायनपुर गांव निवासी राम अवतार यादव की बेटी थी और चौबेपुर बाजार स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। रोज़ाना की तरह शनिवार को भी वह स्कूल से छुट्टी के बाद अपने भाई अनुज के साथ बाइक से घर लौट रही थी। जैसे ही दोनों दानियालपुर पहुंचे, तभी गाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। ———–
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
