जवारा मेला देखकर गांव जाते रास्ते में की लूटपाट हमीरपुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जवारा मेला देखकर बाइक से घर जा रहे युवक को बाइक सवार तीन लुटेरों ने लाठी डंडों से वारकर घायल कर दिया। उसकी जेब में पड़े 25 हजार रुपये छीनकर भाग निकले। शनिवार को युवक ने तीनों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है।
थाना मुस्करा के पुराजहांन गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र संतराम धुरिया बाइक से भरखरी गांव जवारा मेला देखने आया था। जवारा देखकर बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी उमरी चिल्ली मोड़ के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसे रोक लिया। लाठी डंडा से हमलाकर दिया। जिससे उसके सिर में फैक्चर हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसे ई रिक्शा की किस्त तीन बार की जमा करनी है। इसके लिए 25000 रुपये जेब में डाले था। तीनों लुटेरे रुपये छीनकर ले गए हैं। आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। अपनी मां व रिश्तेदार के साथ आए पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बिवांर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने उसका छानी सीएचसी ले जाकर उपचार कराया है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रुपये छीनने का मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
