नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना में पेट्रोल पंप का कर्मचारी पेट पर शीशा लगने से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावारिया ने बताया कि शुक्रवार रात 10:38 बजे गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस पर 16 राउंड फायरिंग की। इस बीच शीशे टूटकर कर्मचारी अंशुल राठी के पेट में लगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार बदमाश गोल चक्कर की तरफ भागे जबकि दूसरे बाइक सवार गोकलपुरी की तरफ भागे।
डीसीपी ने बताया कि पेट्रोल पंप हरीश चौधरी का है। वह गोकुलपुरी थाने का घोषित अपराधी है। डीसीपी ने कहा कि आशंका है कि आपसी रंजिश में पेट्रोल पंप को निशाना बनााया गया है। डीसीपी ने बताया कि घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी