Uttar Pradesh

बाइक सवार दंपति काे ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत

फोटो प्रतीक

वाराणसी,05 मई (Udaipur Kiran) । रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन रेलवे फ्लाईओवर पर सोमवार को बाइक सवार पति की ट्रक की टक्कर से माैत हाे गई। घटना के दाैरान मृतक अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराकर अस्पताल से घर लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, जंसा थाना क्षेत्र के पेड़ुका गांव निवासी अशोक कुमार यादव (50) पत्नी अनिता देवी को इलाज के लिए राेहनिया के पंडितपुर स्थित एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे। उपथार के बाद वह पत्नी को बाइक से घर वापस ला रहे थे। जैसे ही वे बैरवन फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी

अनिता हादसा देख सदमे में बेहोश हो गईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को संभाला।

जंसा थाना प्रभारी ने बताया कि दुघर्टना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए

कार्रवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top