फिरोजाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के नगला नया गांव निवासी कमलेश (37) पत्नी सीमा देवी (35) काे फिराेजाबाद से दवा दिलाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड पर गांव अतापुर के पास पहुंची, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन से टक्कर हाे गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को तुरंत उपचार के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिरसागंज का कहना है कि सड़क हादसे में दंपति की मौत हुई है। जिस वाहन से यह हादसा हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़