West Bengal

आरजी कर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को बाइक सवार हमलावरों ने धमकाया, शिकायत दर्ज

आरजी कर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला

कोलकाता, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर अस्पताल की डॉक्टर की कथित हत्या और बलात्कार के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। इन लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार शाम को रैली खत्म होने के बाद उनके साथ सड़क पर हिंसा हुई।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 70-80 दोपहिया वाहन सवार लोगों ने उन्हें कोलकाता के बीचों-बीच कई किलोमीटर तक पीछा किया और धमकाया।

मंगलवार को कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह घटना सोमवार को रासबिहारी क्रॉसिंग के पास उस समय घटी जब प्रदर्शनकारी न्याय की मांग पर रैली कर रहे थे। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि काली पूजा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों के साथ उनके कार की जगह को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उन पर हमला हुआ और उन्हें एक्साइड क्रॉसिंग तक पीछा कर धमकाया गया।

एक प्रदर्शनकारी ने बताया, रासबिहारी से एक्साइड क्रॉसिंग तक वे हमारी कार की खिड़कियों और दरवाजों पर लगातार मार रहे थे, बाहर निकलने के लिए कह रहे थे। हमने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार शेक्सपियर सरणी और मैदान पुलिस थानों को फोन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब उन्होंने 100 नंबर डायल किया, तब कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। हम एक्साइड क्रॉसिंग के पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top