Uttar Pradesh

बाबतपुर-मंगारी रोड पर जेसीबी से बाइक सवारों को लगा धक्का, दो की मौत

हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक

— रिश्तेदारी में जा रहे थे, मौत की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम

वाराणसी, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर-मंगारी रोड पर शुक्रवार को जेसीबी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद फरार जेसीबी चालक को पुलिस ने अपरान्ह में गिरफ्तार कर लिया। हादसे की जानकारी पाते ही मृत युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गणेशपुर, शिवपुर निवासी सतीश (22 ) और कनई सराय, लोहता निवासी सागर (19) दोनों रिश्तेदार आज अपरान्ह में अपने रिश्तेदार के घर मंगारी बाइक से जा रहे थे। बाबतपुर-मंगारी रोड पर जैसे ही दोनों पहुंचे एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य में लगाए गए जेसीबी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निकट स्थित सीएचसी गंगापुर पहुंचाया गया। सीएचसी में चिकित्सक मौजूद नही थे। देर से सीएचसी पहुंचे डाक्टरों ने दोनों घायलों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। दोनों की शिनाख्त होते ही फूलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों के अनुसार मृत सतीश चार बहनों में इकलौता भाई था और सागर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। दोनों रिश्ते में जीजा साला बताए गए। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय न्यू टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है। बाबतपुर- मंगारी मार्ग पर सड़क पर गिट्टी-बालू गिराया गया है। जेसीबी उसे एयरपोर्ट परिसर में ले जाने के लिए निकल रही थी इसी दौरान बाइक सवारों को धक्का लग गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top