Madhya Pradesh

भाेपाल में तेज़ रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

भाेपाल में तेज़ रफ्तार कार का कहर

भोपाल, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के लिंक रोड-1 पर साेमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने तेज गति से दाैड़ रही कार ने बाइक सवार युवकाें काे टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई है और उसका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बंपर मौके पर गिर गया, साथ ही नंबर प्लेट भी टूट गई। पुलिस को मौके से इनका एक हिस्सा मिला है, जिससे वाहन की पहचान की जा रही है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार घायल युवकों को डायल-100 की टीम ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और कार सवारों की तलाश की जा रही है। घटना के समय मौजूद लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि कार में एक युवक और युवती मौजूद थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top