नाहन, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के नाहन के समीप एनएच-07 पर दोसड़का और गौशाला के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
हादसे में मृतक की पहचान संजय कुमार (पुत्र शिव नारायण), निवासी अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है। वहीं घायल सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय कुमार अपने साथी के साथ माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में दर्शन करने आए थे। दर्शन के उपरांत दोनों बाइक से नाहन पहुंचे और अगले ही दिन सुबह यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे के तुरंत बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संजय कुमार ने दम तोड़ दिया। घायल सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की पुष्टि एएसपी योगेश रोल्टा ने की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
