बसंती, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाइक व चारपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना रविवार दोपहर बसंती के तेंतुलतला चौराहे पर हुई। मृतक का नाम प्रशांत रॉय (44) था। वह दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल अल्पसंख्यक और शरणार्थी सेल के अध्यक्ष थे।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत अपनी पत्नी के साथ बारुईपुर से डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे। उसी समय उल्टी दिशा से आ रही मारुति कार से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को बसंती ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां प्रशांत की मौत हो गई। उनकी पत्नी की हालत गंभीर है और उनका इलाज कैनिंग महकमा अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, मारुति कार का चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा