मीरजापुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रविवार शाम करीब 5 बजे अहरौरा-जमुई रोड पर स्थित मेंहदीपुर चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार छात्रा घायल हो गई।
एसआई अहरौरा संजय कुमार सिंह के अनुसार, ट्रैक्टर सोनपुर की ओर से अहरौरा की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक सवार अहरौरा से सोनपुर की ओर बढ़ रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुजीत कुमार सिंह (36), पुत्र राम ललित सिंह, निवासी ग्राम पौनी, थाना अदलहाट, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, साइकिल से अपने घर सोनपुर जा रही छात्रा आभा (21) कुमारी, पुत्री रामदुलार, निवासी अहिरूपुर, सोनपुर, अहरौरा, भी हादसे में जख्मी हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद सुजीत कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि आभा कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आभा एक स्थानीय महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा बताई जा रही हैं।
ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा