जालौन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन में सड़क हादसे एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी 32 वर्षीय वैभव पाल जालौन-औरैया मार्ग पर जगनेवा के पास मलंगा नाले पर बनने वाले पुल में ट्रैक्टर किराए पर लगाए था। इसके अलावा वह खेती किसानी करते परिवार का भरण पोषण करता था। देर रात को वह पुल के पास ट्रैक्टर को खड़ा करके बाइक से गांव वापस आ रहा था। जैसे ही वह प्रतापपुरा मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही पिकअप ने उसकी जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह हेलमेट नहीं लगाए होने के कारण सड़क पर गिर गया। सीसी सड़क पर गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। रात के समय जब वहां से गुजरे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने उसे सीएचसी भेजा जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा