हाथरस,25 मार्च (Udaipur Kiran) ।आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी रवि को गंभीर चोटें आईं। राजकुमार चंदनिया का रहने वाला था।
वह डेकोरेशन का काम करता था। राजकुमार अपने साथी रवि के साथ बाइक से हाथरस से अलीगढ़ लौट रहा था। इसी दौरान सासनी के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल रवि को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजकुमार की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
