Uttar Pradesh

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बिल्हौर थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

तेज गति और लापरवाही के चलते बिल्हौर के रायपुर गांव निवासी अजय सिंह (24) दुर्घटना का शिकार हो गया। परिजनों के मुताबिक देर रात अजय अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गम्भीर रूप से घायल अजय को देखकर कुछ लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में अजय को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोजिनी ने बताया कि युवक की तेज रफ्तार बाइक और नियंत्रित होकर पलट गई थी। जिससे उसकी मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top