Uttar Pradesh

मिर्जामुराद में बाइक और स्कूटी में सीधी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौत

मां—बाप का इकलौता पुत्र था,परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा था

वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोषणा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर सोमवार को तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे में घायल होने के बावजूद स्कूटी सवार भाग निकला। घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृत युवक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र बताया गया।

मनकईया (मिर्जामुराद) गांव निवासी रोहित गौड़ वाराणसी से अपने घर बाइक से आ रहा था। जैसे ही वह कोषणा गांव के समीप हाइवे के सर्विस रोड पर पहुंचा,अचानक दूसरी तरफ से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख घायल बाइक चालक पुलिसकर्मी मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृत रोहित के पिता की भी कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पिता के मौत के बाद रोहित पर ही मां-बहन और अन्य परिजनों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। रोहित अविवाहित बताया गया। थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top