
जोधपुर, 05 मई (Udaipur Kiran) । बासनी थाना क्षेत्र मेें सालावास रोड पर सोमवार की दोपहर में जैन मंदिर के पास एक पिकअप ने बाइक सवार को चपेट में लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर सालावास रोड जैन मंदिर के पास एक बाइक सवार चल रहा था। उसके पीछे पिकअप आ रही थी। अचानक एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक सवार ने ब्रेक लगाए जिससे बाइक स्लिप हो गई। वहीं पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को और एक अन्य को चपेट में ले लिया। हादसे में प्रेम प्रकाश की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर थाने ले आई, जबकि शव को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
