पलवल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ट्रक के परिचालक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। मुंडकटी थाना पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिंगार गांव निवासी बसीर ने दी शिकायत में कहा कि उका बेटा अलीशेर ट्रक पर बतौर परिचालक का कार्य करता था। ट्रक मेवगढ़ी गांव में खड़ा हुआ था, ट्रक मालिक ने उक्त गाड़ी के कागजात व परमिट मंगवाने के लिए उसके बेटे को भेज दिया। उसका बेटा अलीशेर ट्रक मालिक के कहे अनुसार ट्रक के कागज व परमिट को लेकर बाइक से सिंगार गांव से मेव गढ़ी गांव जा रहा था।
रात्रि करीब दस बजे उसका बेटा बाइक से नेशनल हाई-वे औरंगाबाद के पास स्थित एडवांस कॉलेज के निकट पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने अलीशेर की बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया, राहगीरों ने उसके बेटे को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। नागरिक अस्पताल से अलीशेर की हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसके बेटे अलीशेर की मौत हो गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग