Uttrakhand

सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर निकाली बाइक रैली, किया जागरूक 

झंडी दिखाकर बाइक रैली काे रवाना करते डीआईजी उत्तराखंड होमगार्ड्स अमिताभ श्रीवास्तव एवं लीची बाग के संस्थापक प्रवीण शर्मा।

देहरादून, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन और ‘से नो टू ड्रग्स’ को लेकर जनजागरूकता फैलाने के लिए शुक्रवार को बाइक रैली निकाली गई। डीआईजी उत्तराखंड होमगार्ड्स अमिताभ श्रीवास्तव एवं लीची बाग के संस्थापक प्रवीण शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली लीची बाग दिलाराम चौक से शुरू हुई और मॉल ऑफ देहरादून हरिद्वार रोड पर जाकर समाप्त हुई। बाइक रैली में लगभग 90 बाइकर्स ने भाग लिया। सभी ने संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन एवं से नो टू ड्रग्स का संदेश दिया।

डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि तीन दिवसीय पर्वत पर्व पर लोगों को स्थानीय संस्कृति, विरासत, कला के साथ उत्तराखंड के पकवान को जानने-समझने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नशामुक्त राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

लीची बाग के संस्थापक प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवाओं को भटकने ना दिया जाए और उनके सामने ऐसे कुछ विकल्प दिए जाएं, जहां पर वे शामिल होकर अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते वक्त हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते वक्त हमेशा अपने साथ दूसरे का भी ख्याल रखना पड़ता है। अगर आप लापरवाही कर वाहन चलाएंगे तो दूसरे के लिए यह जीवन और मौत का प्रश्न बन जाता है। उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी युवा नशा न करे और पूरी सावधानी के साथ वाहन चलाएं। अपने साथ दूसरे का भी ख्याल रखें।

————–

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top